JHARKHAND ELECTION 2024 : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर IG ने की समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
चाईबासा : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर द.छो.रांची के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. पुलिस अधीक्षक कार्यालय,पश्चिम सिंहभूम,चाईबासा स्थित सभागार में हुई बैठक में अंतरराज्यीय/अंतरजिला चेक पोस्ट/थाना का चेंकिग पॉइंट / एसएसटी/एफएसटी चेंकिग पॉइंट मेंCash Illicit Liquor, Narcotics, Freebies, Precious Metalsएवं अन्य पदार्थ की जप्ती / निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 126 बीएनएसएस तहत कार्रवाई की स्थिति / वारंट / कुर्की की निष्पादन की स्थिति की समीक्षा किया गया. आईजी ने समक्षोपरांत उक्त संदर्भ में प्रभावी एवं कारगर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक में मनोज रतन चौथे,भापुसे,पुलिस उप-महानिरीक्षक,सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र,चाईबासा / आशुतोष शेखर,भापुसे,पुलिस अधीक्षक,पश्चिमी सिंहभूम चाईबसा/ पारस राणा,भापुसे,अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान),चाईबासा / पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),चाईबासा /सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान),चाईबासा / पुनि- सह-थाना प्रभारी सदर / चक्रधरपुर/पुलिस निरीक्षक सदर अंचल एवं परिचारी प्रवर,पुलिस केन्द्र,चाईबासा ने भाग लिया.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----