I.N.D.I.A गठबंधन के PM उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार : JDU नेता का बड़ा दावा, गरमायी बिहार की सियासत, RJD ने कह दी ये बात

Edited By:  |
Reported By:
JDU NETA MAHESHWAR HAZARI KA BADA DAWA I.N.D.I.A KE PM CANDIDATE HONGE NITISH KUMAR

Bihar Politics :बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जेडीयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के एक बयान ने सूबे की सियासत को गरमा दिया है। जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा है कि जब भी I.N.D.I.A गठबंधन में पीएम पद के लिए सहमति बनेगी तो नीतीश कुमार के नाम पर ही बनेगी। वे ही पीएम कैंडिडेट बनेंगे।

महेश्वर हजारी के बयान पर सियासत गरम

बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार में पीएम कैंडिडेट के सारे गुण मौजूद हैं। I.N.D.I.A गठबंधन जब भी पीएम पद की घोषणा करेगी तो वो नाम नीतीश कुमार का ही होगा। इसके साथ ही महेश्वर हजारी ने ये भी कहा कि वे सबसे बड़े समाजवादी नेता है। इस संदर्भ में खुद नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं।

"नीतीश कुमार ने विपक्ष को किया एकजुट"

महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार के नाम के कसीदे गढ़ते हुए कहा कि वे 5 बार केन्द्र सरकार में मंत्री रहे। साथ ही 18 साल से वे बिहार के मुखिया हैं। पीएम उम्मीदवार के लिए उनसे बढ़िया कोई शख्स नहीं है। महेश्वर हजारी ने कहा कि जैसे ईंट जोड़कर दीवार बनायी जाती है, वैसे ही नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने का काम किया है इसलिए आज नहीं तो कल वे पीएम उम्मीदवार के तौर पर सामने आएंगे।

महेश्वर हजारी के बयान पर बोली आरजेडी

वहीं, महेश्वर हजारी के इस बयान पर बिहार की सियासत में उफान आ गया है। लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी का कहना है कि यह तो I.N.D.I.A गठबंधन में ही तय होगा। हम भी चाहते हैं कि बिहार का कोई राजनीतिज्ञ प्रधानमंत्री बने लेकिन यह तो I.N.D.I.A गठबंधन में ही होगा लेकिन जो भी प्रधानमंत्री होगा, वो मौजूदा प्रधानमंत्री से बेहतर होगा। आरजेडी का कहना है कि नीतीश कुमार भी भाजपा मुक्त भारत चाहते हैं।

जेडीयू का आया बड़ा बयान

वहीं, इस पूरे मामले पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। नीरज कुमार ने कहा कि हर शख्स को अपना निजी मत देने का हक़ है लेकिन इस पूरे मामले पर I.N.D.I.A गठबंधन में ही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री पद की काबिलियत है। इस बात के लिए मैं सुशील मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने सबसे पहले इस बात को उठाया था।