जमशेदपुर में एक घर में लगी आग : घर का सारा सामान जल कर नष्ट, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
jamshedpur mai ek ghar mai lagi aag

जमशेदपुर : बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोलमुरी बाजार में एक घर में सोमवार को अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्क के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि गोलमुरी बाजार स्थित राहुल अग्रवाल नामक व्यक्ति के आवास में सोमवार सुबह10बजे अचानक आग लग गई. कमरे से धुआं निकलता देख राहुल ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो वे परिवार के साथ घर से बाहर निकल गए. वहींअगलगी की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. दमकल कर्मियों ने घर पर रखे तीन गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. सिलेंडर में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस आग से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. घटना के संबंध में राहुल ने बताया कि वे घर पर थे. तभी अचानक स्विच बोर्ड में स्पार्क के साथ धुआँ निकलने लगा. धुआँ देख पहले तो बिजली सप्लाई बंद करने की कोशिश की गई पर धुआं निकलने के थोड़ी देर बाद ही स्विच बोर्ड में आग लग गई. वे परिजन संग घर से बाहर आ गए और अग्निशमन विभाग को फोन किया. घर में रखा फ्रिज,फर्नीचर और दरवाजे पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया. राहुल के अनुसार आग से1.5से2लाख का नुकसान का अनुमान है.