जमशेदपुर की बेटी ने लहराया परचम : अंकिता सिंह ने CS की फाइनल परीक्षा की उत्तीर्ण, परिवार में खुशी की लहर

Edited By:  |
jamshedpur ki beti ne lahraya parcham

जमशेदपुर : आदित्यपुर एस टाइप निवासी अंकिता सिंह को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, कंपनी सेक्रेटरी फाइनल परीक्षा 2024 (दिसंबर सत्र) में सफलता प्राप्त हुई है. अंकिता सिंह ने सीएस की परीक्षा पास की हैं. अंकिता की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.

अंकिता के पिता अमरेंद्र सिंह टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं एवं मां संध्या सिंह गृहनी हैं. एक बड़ा भाई है. संस्थान के मेरिट सूची में सिर्फ उन्हीं छात्रों को शामिल किया गया है.

इंटर्नशिप के साथ की परीक्षा की तैयारी

अंकिता ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सेंट्रल पब्लिक स्कूल से 2020 में 92 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने फाउंडेशन परीक्षा पास की. उन्होंने 3 महीने की इंटर्नशिप के साथ-साथ फाइनल परीक्षा की तैयारी की. कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में कुल 9 विषय होते हैं. अंकिता ने कॉरपोरेट फंडिंग और टैक्स लॉ पर विशेष ध्यान दिया. उनका मानना है कि इंटर्नशिप के दौरान परीक्षा की तैयारी के लिए समय की कमी रहती है. अच्छा रैंक पाने के लिए निरंतर अभ्यास और सही योजना आवश्यक है. सफलता के पीछे वे अपने परिजनों,भाई अंकुर सिंह और टीचर्स से मिले सहयोग को मानती हैं. इससे पहले भी अंकिता ने फाइनल परीक्षा दी थी,लेकिन सफल नहीं हो पाई. दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता का परचम लहराया. वहीं वार्ड 22 के पूर्व पार्षद सुधीर सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी है.

गौरतलब है कि अंकिता सिंह वर्तमान में हैदराबाद में रह रही हैं जहां वे परीक्षा की तैयारी और जॉब करती हैं.

}