अजब-गजब : कुली धर्मा दो-दो पुलिस जवानों की सुरक्षा के बीच यात्रियों का ढ़ोते हैं समान,जानिए वजह ...

PATNA:-VVIP राहुल गांधी के कुली का ड्रेस पहनकर ट्रॉली बैग सिर पर उठाने की चर्चा पूरे देश में हो रही है.इस चर्चा के बीच पटना जंक्शन पर यात्रियों का बोझ ढ़ोने वाले धर्मनाथ यादव उर्फ धर्मा कुली भी सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि धर्मा कुली दो-दो सुरक्षाकर्मी के साथ रेल यात्रियों का बोझ ढ़ो रहे हैं.धर्मा कुली यात्रियों का समान सिर पर रखकर पटना जंक्शन के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म और स्टेशन के अंदर-बाहर करतें हैं और बिहार पुलिस के दो जवान उनके साथ-साथ चलते रहते हैं.धर्मा कुली यह किसी रेलयात्री का समान उठाते हैं और वीआईपी नेता अधिकारी की तरह उनके आगे पीछे पुलिस जवान चलते हैं तो रेलयात्रियों को आश्चर्य होता है कि भला एक कुली के आगे पीछे- दो-दो सुरक्षाकर्मी क्यों रहतें हैं.
पीएम मोदी की रैली से संबंध
दरअसल धर्मनाथ यादव धर्मा कुली के आगे पीछे सुरक्षाकर्मी के साथ साथ चलने की लंबी कहानी है..और कहानी देश के पीएम नरेन्द्र मोदी से जुड़ी हुई है.2013 में गुजरात के तत्कालीन सीएम और बीजेपी की तरफ से पीएम इन वेंटिंग नरेन्द्र मोदी का 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में रैली थी और इस रैली के ठीक पहले गांधी मैदान और पटना रेलवे स्टेशन पर आतंकियों ने बड़ी साजिश रची थी.मोदी के पटना आने से पहले पटना जंक्शन पर विस्फोट हुए थे,वहीं रैली के दौरान गांधी मैदान में.इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.पटना जंक्शन पर हुए विस्फोट के दौरान धर्मा कुली ने इम्तियाज अंसारी नामक आतंकी को दबोच लिया था और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.बाद वह इस घटना का चश्मदीद गवाह बन गया था.इस घटना के बाद धर्मा कुली हीरो बन गया था और उसके साहस और बहादुरी की चर्चा हर तरफ होने लगी थी.भोजपुर जिला के रहनेवाले धर्मा 1989 से ही पटना जंक्शन पर कुली का काम करते थे पर 27 अक्टूबर 2013 के बाद धर्मा कुली की जिदंगी में सबकुछ बदल सा गया.
आतंकी के सहयोगी ने दी थी धमकी
इस बीच पकड़े गए आतंकी इम्तियाज अंसारी के सहयोगी ने पैसे का लालच देते हुए धर्मा कुली से गवाही नहीं देने को कहा था.2016 में धर्मा पर हमला भी हुआ था. धर्मा के अनुसार पाकिस्तान ने उन पर ‘50 लाख का इनाम’ रखा था. इसके बाद ही वे सुरक्षा की मांग को लेकर पटना हाई कोर्ट पहुंचे थे.कोर्ट ने उनकी सुरक्षा को लेकर पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश सरकार के दिया था जिसके बाद धर्मा कुली की सुरक्षा में दो पुलिस जवान लगाए गए हैं.एक जवान रेल पुलिस(GRP) से और दूसरा जवान बिहार पुलिस से जुड़ा हुआ है.
विस्फोट के दौरान आंतकी को पकड़ लिया था
इस संबंध में धर्मा कुली ने घटना के दिन को याद करते हुए कहा कि 'सुबह लगभग 9:30 बज रहे थे, तभी (स्टेशन के) शौचालय में एक बम ब्लास्ट हुआ. मैं कुली विश्राम गृह में था. यहां से निकलकर मैंने देखा कि कोई दरवाजा खोल-बंद कर रहा था. मुझे शक हुआ. तब मैंने इम्तियाज अंसारी को पकड़ा. इसके बाद मुझपर 10 नंबर प्लेटफार्म पर हमला हुआ.'धर्मा कुली ने आगे बताया कि गार्ड को देखकर कई यात्री उनसे जब पूछते हैं तो वे अपनी कहानी बताते हैं.डर के सवाल पर धर्मा कुली ने बताया कि वे आतंकी को पकड़ जाने के दौरान भी नहीं डरे थे और आज भी नहीं डर रहे हैं,पर उनके ऊपर हमला किया गया और उनको धमकी दी गई .इसलिए उन्हौने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.