ITBP जवान ने उठाया खौफनाक कदम : पारिवारिक विवाद में पिता को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारी, दोनों की मौत

Edited By:  |
itbp jawan ne uthaya khofnak kadam

लखीसराय: इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से है जहांबड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. छुट्टी पर घर आएITBPके जवान ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में सनसनी है. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में छुट्टी पर घर आएITBPजवान विकास कुमार ने पारिवारिक विवाद में अपने पिता उदय सिंह को गोली मार दी. घटना के तुरंत बाद ही जवान ने खुद को भी गोली मारी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे.

ग्रामीणों के मुताबिक,पिता की हत्या के बाद जवान अपने बड़े चाचा पर भी हमला करने पहुंचा,लेकिन उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई. घटना के बाद पूरा गांव दहशत में आ गया.

पुलिस ने बताया कि पिता का शव घर के अंदर मिलजबकि जवान का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित दुर्गा स्थान के पास पड़ा मिला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसपी अजय कुमार और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह पारिवारिक विवाद का लग रहा है.

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट