ईंट भट्ठा संचालक हत्याकांड का उद्भेदन : बोकारो पुलिस ने 2 आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार
बोकारो:जिले केपिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में 4 मई को ईंट भट्ठा संचालक सुमित कुमार महतो की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में 2 अपराधियों को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि एसपी द्वारा गठित पुलिस की टीम ने 4 मई को ईंट भट्ठा संचालक सुमित कुमार महतो की हत्या मामले में विश्वजीत राय और कुमार गौरव नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में शामिल दो अन्य अभियुक्त फरार है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया लाल सफेद गमछा, नारियल की रस्सी, मोबाइल और स्कूटी बरामद किया गया है.
आरोपियों ने सुमित का उसके घर में गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपियों की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई थी.
मामले में एसपी मनोज स्वर्गियरी ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह पता चला है कि मृतक सुमित ने आरोपियों से ईंट भट्ठा के संचालन के लिए 12 लाख रुपये लिया था. इसके एवज में प्रत्येक महीने लाभ के रूप में पैसा देने की बात कही थी. लेकिन सुमित पैसा नहीं लौटा रहा था और घर में जाकर गाली गलौज और मारपीट करते हुए हत्या करने की धमकी देता था. हत्या के एक दिन पूर्व सुमित ने विश्वजीत के घर जाकर गाली गलौज और धमकी देने का काम किया था. इसी को लेकर विश्वजीत ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसके घर में जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.