Bihar : बोधगया पहुंचे उद्योगपति अनिल अंबानी, महाबोधि मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना, बोधिवृक्ष के नीचे लगाया ध्यान
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2025, 04:10 PM(IST)
BODHGAYA :देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ गया एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे, जहां से वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पहले विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया।
बोधगया पहुंचे उद्योगपति अनिल अंबानी
इसके बाद मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी बोधगया भी पहुंचे, जहां अंबानी परिवार को BTMC द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अंबानी परिवार ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। वहीं, उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया।
इस दौरान अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने मीडिया भी बात की और कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा।
(बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट)