IED ब्लास्ट में घायल जवान को लाया गया रांची : घायल CRPF जवान सुबोध कुमार का राज अस्पताल में इलाज जारी

Edited By:  |
ied blasta mai ghayal jawan ko laya gaya ranchi

रांची: चाईबासा में आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ जवान सुबोध कुमार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. घायल जवान का राज अस्पताल में इजाज चल रहा है.घायल जवान सुबोध कुमार 134 बटालियन में सेवारत हैं.

बता दें कि चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान सुबोध कुमार घायल हुए हैं. घायल जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया. चाईबासा से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. रांची के राज हॉस्पिटल में चिकित्सकों की देख रेख में घायल जवान का इलाज जारी है.

गौरतलब है कि सारंडा के बाबूडेरा जंगल,पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को आईईडी विस्फोट हुआ. बम ब्लास्ट होने सेसीआरपीएफ जवान सुबोध कुमार घायलघायल हो गये. घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया. रांची के राज अस्पताल में घायल जवान का इलाज जारी है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---