हृदय विदारक घटना : हैवान पति ने मामूली बात को लेकर पत्नी और बच्ची को कुएं में धकेला, दोनों की मौके पर मौत, आरोपी अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
hriday vidarak ghatna

हजारीबाग: बड़ी खबर हजारीबाग से जहां चौपारण प्रखंड स्थित करमा पंचायत के ग्राम केदली में आपसी विवाद में पति ने पत्नी और बच्ची को कुएं में धकेला. कुएं में गिरने के बाद दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को थाना ले आई. और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि चौपारण प्रखंड के केदली गांव में छोटन यादव नामक व्यक्ति ने आपसी विवाद में अपनी आपा खोकर 35 वर्षीय पत्नी को घर के पास कुएं में धक्का दे दिया. यह देख 11 वर्षीय बेटी राधिका कुमारी शोर मचाते हुए रोने लगी. इससे छोटन यादव बेटी के विलाप देख कर उसे भी कुएं में धकेल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को थाना ले आई है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाला अपराधी छोटन यादव को अरेस्ट कर लिया है.