होटल से चिकन खाने के बाद 3 की तबीयत बिगड़ी : 1 बच्ची और 2 महिलाओं का सदर अस्पताल में इलाज जारी

Edited By:  |
hotel se chiken khane ke bad 3 ki tabiyat bigdi

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां मुफस्सिल इलाके के बदडीहा- गुजियाडीह में बीती रात होटल से चिकन लाकर खाने के बाद एक बच्ची एवं 2 महिलाओं की तबीयत खराब हो गयी. परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां सभी का इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा-गुजियाडीह में शुक्रवार की रात होटल से चिकन लाकर खाने के बाद निशा देवी, सविता देवी और एक बच्ची खुशी कुमारी की तबीयत बिगड़ गई. निशा की मां कमली देवी ने बताया कि रात में उनकी पुत्री, बहू और नतनी घर में अकेली थी. इसी दौरान तीनों ने बदडीहा से 50 रुपये का मुर्गा मंगवा कर खाया था. खाना खाने के बाद रात में ही तीनों की तबियत बिगड़ गई. बताया कि घर के लोग शादी समारोह में गए थे. वहां से लौटने के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.