'हिन्दुओं से ही कन्वर्टेड है हिंदुस्तान का मुसलमान : बिहार के सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, ओवैसी को दो टूक जवाब

Edited By:  |
hinduon se hi converted hain hindustan ka musalman

पटना : बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह ने देश के मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इरशादुल्लाह ने कहा कि भारत में रहने वाले मुस्लिम हिंदुओं से ही कन्वर्टेड हैं, हिंदू मुस्लिम सबके ब्लड में एक ही ग्रुप का खून है। हम लोग तो हिंदुस्तान में बाहर से नहीं आये,हमारे पूर्वज हिंदू थे। इतना ही नहीं उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए बीजेपी की B टीम करार दे दिया।


पुराना के पुनर्निर्माण को CM ने दिया 30 करोड़

इरशादुल्ला ने बिहार में मुसलमानों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नालंदा में रामनवमी हिंसा के दौरान सालों पुराना मदरसा जला दिया गया था। सीएम नीतीश ने इसके पुनर्निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट पारित किया। वक्फ बोर्ड को यह पैसा मिलने लगा है। यहां मदरसा के साथ ही लाइब्रेरी का काम जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज के हर वर्ग के लिए अच्छा काम किया है। इसी के चलते अल्पसंख्यक, पिछड़ा और दलित सभी वर्ग के लोग उनके साथ खड़े हैं।


हिन्दुओं से ही कन्वर्टेड है देश का मुसलमान

इसी बीच वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि बिल्कुल मैं तो यह कहूंगा कि हम लोगों का एक इतिहास है। हम लोग के कहीं पूर्वज रहे होंगे, क्योंकि हम लोग के पूर्वज जहां रहते हैं वहां कोई सउदिया से तो नहीं आया। हम लोग पूरे हिंदुस्तान में जितने भी लोग हैं,कहीं ना कहीं कन्वर्ट हुए हैं। इतने मुसलमान नहीं थे, आज हिंदुस्तान में जितनी मुसलमान की आबादी फैली है, कहीं ना कहीं कन्वर्ट हुए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हम भी कहीं ना कहीं कन्वर्टेड होंगे, हिंदू और मुस्लिम का तो कोई झगड़ा ही नहीं है।


ओवैसी को दो टूक

वहीं उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए उन्हें बीजेपी की बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी की राह पर चल रहे हैं। उनसे गुजारिश है कि वे देश के मुसलमानों को बख्श दें।