हत्याकांड का उद्भेदन : पुलिस ने पूरन महतो हत्या मामले में 3 व्यक्तियों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
hatyakand ka udbhedan

रांची: बड़ी खबर रांची से जहां बुढ़मू थाना की पुलिस ने पूरन महतो हत्या मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 29 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराया गया था.

गिरफ्तार अपराधियों में चंदर राय, ललिता देवी और पवन राय शामिल है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 29 सितंबर को बुढमू निवासी मुनिया देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 29 सितंबर की शाम मुनिया देवकी के पुत्र राजेन्द्र यादव मवेशी चराकर आ रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही चंदर राय ने पूर्व विवाद को लेकर उनके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे. राजेन्द्र यादव किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे.

कुछ देर के बाद चंदर राय, उनकी पत्नी ललिता देवी और पुत्र पवन राय घर पहुंचे और फिर उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में उनके पति पुरन महतो को चोट लग गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी.