डेढ़ साल तक चलता रहा फर्जी टोल प्लाजा : सरकार को लगाया करोड़ो का चूना, अब पुलिस ने लिया एक्शन

Edited By:  |
gujrat ka farji toll plaza, sarkar ko lagaya croro ka chuna

DESK : फर्जी शिक्षक, फर्जी पुलिस, फर्जी मुठभेड़, फर्जी ऑफिस, फर्जी नौकरी, फर्जी सर्टिफिकेट, फर्जी स्कूल जैसी हजारों खबरें आपने सुन रखी होंगी लेकिन कभी फर्जी टोल प्लाजा के बारे में सुना है क्या ? जी हां इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है कि एक कंपनी ने ऐसा गड़बड़ झाला कर सरकार को करोड़ो का चूना लगाया है।


मामला गुजरात का बताया जा रहा है जहां मोरबी जिले से फर्जी टोल प्लाजा बनाकर आरोपियों के द्वारा धड़ल्ले से करोड़ो की कमाई की जा रही थी। दरअसल बामनबोर-कच्छ हाईवे पर वघासिया टाेल पड़ता है। वाहनों से यहां पर अधिकृत तौर पर टोल की वसूली की जाती है, लेकिन इसी टोल के बगल में फैक्ट्री के बीच से बाईपास क्रिएट कर दिया और टोल की वसूली भी होने लगी। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद एक टाइल्स बनाने वाली बंद पड़ी फैक्ट्री के मालिक के साथ 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टोल के एरियल शॉट में वाहनों से रुपये लेकर बाईपास से निकालने की पुष्टि हुई। यह फर्जीवाड़ा एनएचएआई के टोल बूथ के पास सामने आया है। फर्जी टोल नाके से एनएचएआई को नुकसान हो रहा था।


जानकारी मिल रही है कि इस फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड एक रिटायर्ड सेना का जवान है। आरोपी सौराष्ट्र जिले के वघासिया में एक बंद पड़ी सिरेमिक की फैक्ट्री को कियाए पर लेकर टोल प्लाजा चला रहा था। आरोपी इस रोड़ गुरने वाले चार पहिया वाहनों से 50 रुपये और छोटे ट्रेकों से 100 रुपये वसूलता था, इसके अलावा भारी ट्रकों से 200 रुपये की वसूली की जाती थी जबकि इन वाहनों के लिए वास्तविक टोल टैक्स 110 रुपये से 595 रुपये है।


गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़े के खुलासा के बाद पुलिस ने 5 नामजद अमरशी पटेल, रविराज सिंह झाला, हरविजय सिंह झाला, धर्मेंद्र सिंह झाला, युवराज सिंह झाला समेत कई अज्ञातों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है।