ट्रक में फंसा अजगर : विशालकाय अजगर को देख लोग हैरान, वन विभाग के छूटे पसीने

बेगूसराय में झारखंड से गिट्टी लोड ट्रक में फस कर विशाल अजगर बेगूसराय पंहुच गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही । दरअसल झारखंड से गिट्टी लोड कर बेगूसराय के रास्ते समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय जा रही थी।
इसी दौरान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर के निकट ट्रक के नीचे से अजगर ने टैंपु में काटने का प्रयास किया तब ट्रक चालक को ट्रक में सांप होने की जानकारी मिली। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ट्रक के नीचे टंकी के पास विशाल अजगर फंसा हुआ है।
हालांकि अजगर होने की सूचना पर ट्रक को पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर स्थानीय लोगों ने अजगर को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन अजगर इतना विशाल था कि वह ट्रक से बाहर नहीं आ पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन अजगर को निकाला नहीं जा सका। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
}