गिरिडीह में मानवता शर्मसार : महिला को पेड़ से बांध कर पिटाई, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
giridih mai manavta sharmasaar

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां सरिया में बीती रात एक महिला की कपड़ा फाड़ कर पेड़ से बांध कर पीटने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों की नजर जब इस घटना पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाया. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


बताया जा रहा है कि सरिया में बीती रात एक महिला को कुछ लोगों ने पीटा. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर महिला को फौरन अस्पताल ले गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने सरिया थाना में कांड संख्या122/23 दर्ज करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए अन्यथा इस मामले को सरकार तक पहुंचाया जाएगा.