घायल जवान मेडिका अस्पताल में भर्ती : IED ब्लास्ट में घायल CRPF कोबरा के जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया खेलगांव, जवान का मेडिका में हो रहा इलाज

Edited By:  |
ghayal jawan medika aspatal mai bharti

रांची: चाईबासा के रेंगड़ा में आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ कोबरा के जवान को एअरलिफ्ट कर रांची के खेलगांव परिसर में लाया गया. नक्सल ऑपरेशन के दौरान घायल सीआरपीएफ के कोबरा जवान को रांची लाया गया.घायल जवान कोमेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

चाईबासा में नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा का जवान घायल हुआ है. आईईडी ब्लास्ट होने की वजह से जवान प्रभाकर साहनी घायल हैं.ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल जवान को खेलगांव से मेडिका हॉस्पिटल ले जाया गया. खेलगांव परिसर में रांची पुलिस सहित सीआरपीएफ के कई अधिकारी मौजूदहैं.