घटना से सनसनी : लापता पुलिस जवान का शव सातवहनी नदी तट से बरामद

Edited By:  |
Reported By:
ghatana se sansani

लातेहार: इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से जहां लापता पुलिस जवान का शव सातवहनी नदी तट से मिला है. पुलिस जवान कल शाम नदी की तेज धार में बाइक समेत बह गये थे.

बताया जा रहा है कि कल सातवहनी नदी में तेज धार में बाइक समेत जवान बह गये थे. आज जवान का शव बरामद हुआ है. जवान नेतरहाट थाना में बतौर चालक पदस्थापित था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.