गया में बोगस वोट देने आयी महिला : वजीरगंज और फतेहपुर प्रखंड में हो रही है वोटिंग, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Edited By:  |
gaya me bogas vot dene aayi mahila

गया: पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के दौरान गया जिले के वजीरगंज और फतेहपुर प्रखंड में वोटिंग जारी है। दोनों प्रखंडों के 35 पंचायतों के 3 लाख 13 हजार 447 मतदाता 3568 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं। दोनों प्रखंडों के 532 मतदान केंद्रों पर चुनाव की प्रक्रिया अभी है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है, सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

फर्जी मतदान के प्रति प्रशासन काफी चौकस है। कुछ इसी तरह का नज़ारा वजीरगंज के सिंगठिया गांव में देखने को मिला। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगठिया के बूथ संख्या 83 पर एक महिला मतदाता द्वारा बोगस वोटिंग की जा रही थी। उक्त महिला एक बार वोटिंग करने के बाद फिर दुबारा कतार में वोट देने के लिए खड़ी थी। जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने चिन्हित कर लिया। इसके बाद उक्त महिला को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मतदान केंद्र से बाहर का रास्ता दिखाया।

इस संबंध में उक्त बूथ पर मौजूद एएसआई कैलाश प्रसाद सिंह ने कहा कि वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। एक महिला मतदाता द्वारा दुबारा वोटिंग देने की कोशिश की गई, जिसे चिन्हित करने के बाद मतदान केंद्र से वापस लौटा दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बोगस वोटिंग नहीं होने दी जाएगी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान जारी है। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है।

वही मतदान करने के लिए आयी एक महिला मतदाता हनी सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की गई है। कहीं किसी प्रकार की समस्या नहीं है। क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को ही हम अपना मत देंगे। जो क्षेत्र में मौजूद रहे और जनता की समस्याओं का निराकरण करें ऐसे प्रत्याशियों को ही हम लोग चुनने का कार्य करेंगे।

वही मतदान करने आए पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दे के साथ वोट करने आए हैं। मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। ऐसे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि के रूप में चुनेंगे जो समाज से जुड़ा हुआ हो और क्षेत्र का विकास करें।