गढवा में CSP संचालक से 2.33 लाख की लूट : पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को लूट के 25 हजार के साथ किया गिरफ्तार

गढ़वा:-बड़ी घटना झारखंड के गढवा से आ रही है जिसमें हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2.33 लाख की लूट कर ली गयी।
लूट की यह घटना जिले के डंडा थाना क्षेत्र के भिखही मोड़ के पास की है जहां सीएसपी संचालक अमलेश कुमार से हथियार के बल पर दो लाख 33 हजार की लूट तीन अपराधियों ने मिल कर ली और वहां से फरार हो गये। घटना की जानकरी मिलते ही गढ़वा सदर थाना, डंडा,मेराल और पलामू के रेहला थाना पुलिस ने एक साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया जिसमे रेहला थाना पुलिस के सहयोग से गढ़वा सदर थाना पुलिस ने बेलचम्पा एनएच-75 सड़क पर मोटरसाइकिल सहित एक लुटेरा को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 25 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सीएसपी संचालक से रुपय की लूट हुई है जिसके बाद पुलिस की टीम को अलर्पुट किया गया औल लूट की घटना के एक घण्टे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है।