गांव के लड़के ने लगाया गजब जुगाड़ : बना दिया 'खटिया कार', सिंगल चार्ज में दौड़ी 60 km.

Edited By:  |
gaon ke ladke ka gajab ka jugaad bana diya khatiya car

DESK : खटिया जिसे हम चारपाई के नाम से भी जनते हैं उसका गांव में बहुत ही महत्व होता है। अक्सर गांव के लोग इस पर थकान मिटाते हैं और आराम फरमाते हैं। अगर यही खटिया तेज रफ़्तार से फर्राटे भरने लगे तो आप हैरान रह जायेंगे। जी हां एक लड़के ने जुगाड़ लगा ऐसा कमाल कर दिखाया है। इस खटिया गाड़ी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे हैं।


मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है जहां एक लड़के पवन ने दिमाग लगा जुगाड़ से खटिया कार बना कर सबको हैरान कर दिया है। खास बात तो यह है कि इसे चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं पड़ती है। यह इलेक्ट्रिक चार्जिंग और सौर उर्जा से चलती है। खटिया कार की तारीफ उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं। अशोक नगर से 15 किमी दूर सेमरखेड़ी गांव में रहने वाले 21 साल के लड़के ने एक ऐसी कार तैयार की है जिसे बनाने में महज 20,000 से 25,000 रुपये का खर्च आया है।


पवन ने इस खटिया कार की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें बैटरी फिट की गई है और सबसे बड़ी बात है कि यह बैटरी सोलर ऊर्जा से चार्ज होगी। पवन का कहना है कि मैं किसानों को ध्यान में रखकर इसे बनाया है। इसमें 4 से 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। किसान चाहे तो 3 से 4 कुंतल तक माल आराम से ले जा सकता है। कार में एक पंखा और म्युजिक सिस्टम भी है। कार में बैक गियर है, इससे 'खटिया कार' को आराम से पीछे किया जा सकता है। इसमें सोलर पैनल छत पर लगा है। कार को देसी सामान से बनाया है। इस हिसाब से मेंटिनेंस भी कोई खास नहीं होगा।