फुलवारीशरीफ में लालू प्रसाद यादव ने किया रोड शो : भाकपा (माले) प्रत्याशी गोपाल रविदास के लिए दिखाई ताकत, नारे गूंजे “बदलो सरकार, बदलो बिहार”
पटना : फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को चुनावी माहौल अपने चरम पर पहुंच गया. जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी गोपाल रविदास के समर्थन में भव्य रोड शो किया.
रोड शो के दौरान लालू प्रसाद यादव का काफिला जैसे ही फुलवारीशरीफ पुलिस कॉलोनी पहुंची,हजारों की भीड़“बदलो सरकार,बदलो बिहार”के नारों से गूंज उठी. लोगों में लालू यादव को देखने और सुनने की भारी उत्सुकता दिखी.
रोड शो का रूट फुलवारीशरीफ के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरा
पुलिस कॉलोनी,साकेत बिहार,खोजा इमली,फुलवारी ब्लॉक,चुनौटी कुआं,इशापुर,राय चौक,नौसा मोड़,नवादा मोड़,एम्स गोलंबर,खगौल लाख, BMP-16,फुलवारी हाई स्कूल,राष्ट्रीय गंज,बड़ी मस्जिद,चौहरमल नगर और नया टोला होते हुए थाना गोलंबर तक यह रोड शो संपन्न हुआ.
उन्होंने कहा,“गोपाल रविदास गरीब,मजदूर और आम जनता की आवाज हैं. इस बार बिहार में जनता बदलाव का मन बना चुकी है. फुलवारी की धरती से महागठबंधन को बड़ी जीत मिलेगी.
भाकपा (माले) प्रत्याशी गोपाल रविदास भी रोड शो में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव गरीबों,किसानों और मजदूरों के अधिकार की लड़ाई है. उन्होंने कहा,महागठबंधन की सरकार जनता की सरकार होगी. हम शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार और समान अधिकार के मुद्दों पर लड़ रहे हैं.
रोड शो में भाकपा (माले),राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. पूरे मार्ग पर महागठबंधन समर्थकों ने झंडे,बैनर और नारों से माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया.
फुलवारीशरीफ में इस रोड शो के बाद महागठबंधन के खेमे में जबरदस्त उत्साह है, जबकि NDA और अन्य प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई है.
अभय राजकी रिपोर्ट--