Flag Hoisting Event In New Parliament : नये संसद भवन के 'गज द्वार' पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे

Edited By:  |
Flag Hoisting Event In New Parliament by vice president of india

Flag Hoisting Event In New Parliament :सोमवार यानी 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र शुरू होने वाला है लिहाजा स्पेशल सेशन से एक दिन पहले देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नये संसद भवन में तिरंगा फहराया। इस मौके पर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी उनके साथ थे।

उपराष्ट्रपति ने "गज द्वार" पर फहराया तिरंगा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के गज द्वार पर तिरंगा फहराया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, केन्द्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे

हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा महासचिव को पहले ही चिठ्ठी लिखकर कह दिया था कि वो ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के लिए इस वक्त हैदराबाद में मौजूद हैं। मल्लिकार्जुन खरगे को 15 सितंबर की शाम ही ध्वजारोहण कार्यक्रम का आमंत्रण मिल चुका था।