POLITICS : इस दिन होगी I.N.D.I.A गठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक, तारीख़ तय, शरद पवार के आवास पर होगी मीटिंग

PATNA :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जी हां, जानकारी के मुताबिक 28 दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक दिल्ली में 13 सितंबर को होगी। बड़ी बात ये है कि I.N.D.I.A गठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमिटी की ये पहली मीटिंग होगी।
को-ऑर्डिनेशन कमिटी की होगी पहली बैठक
नई दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर महामंथन होगा। इसके साथ ही इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर भी बात होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक राजधानी दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी। गौरतलब है कि 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमिटी की ये बैठक है।
बनायी गयी हैं 5 अलग-अलग समितियां
गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन ने चुनावी रणनीति और जनता तक पहुंच बनाने के लिए 5 अलग-अलग समितियां बनाई हैं। इनमें समन्वय समिति और चुनाव प्रचार समिति की अहम भूमिका होगी। गठबंधन की 14 सदस्यीय समन्वय समिति में विभिन्न दलों के सदस्य शामिल हैं।
14 सदस्यीय समन्वय समिति में ये हैं शामिल
इसमें केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (NCP), टीआर बालू (DMK), हेमंत सोरेन (JMM), संजय राउत (शिवसेना-यूटीबी), तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (TMC), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (SP), लल्लन सिंह (JDU), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (PDP) और सीपीआई (एम) का एक सदस्य शामिल है।