Engineers Day 2025 : रांची में इंजीनियर्स डे का आयोजन, JESA ने की इंजीनियर्स एकेडमी के गठन की मांग
रांची : डॉ. एम. विश्वेश्वरैया के 164 वें जन्म दिवस पर रांची के शौर्य सभागार में झारखंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन के द्वारा इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रुप से मंत्री सुदिव्य सोनू, मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री योगेन्द्र महतो एवं बड़ी संख्या में अभियंता शामिल हुए.
इस मौके पर JESA ने झारखंड के इंजीनियरों को प्रशिक्षण के लिए राज्य में एक इंजीनियर्स एकेडमी के गठन की मांग की है.
इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा, हमारे देश का समाज अभियंत्रण की इकाई के साथ साथ इंजीनियरों को निर्माण की एक इकाई मानता है. इंजीनियर्स निर्माण और विध्वंस दोनों ही करते हैं पर निर्माण का ही जिक्र होता है. आपके बेहतर काम याद रखते हैं. झारखंड को विकसित राज्य बनाने में इंजीनियरों का अहम योगदान हो.
वहीं मंत्री दीपिका पाण्डेय ने कहाआधुनिक झारखंड के निर्माण में यहां के इंजीनियरों की बड़ी भूमिका होगी. हम देखते हैं50 ,सौ साल में निर्माण हुए स्ट्रक्चर खड़े रह जाते हैं और हाल में निर्माण हुए स्ट्रक्चर गिर जाते हैं,इस तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही कहा,संघ की जो मांगें है उसके निदान का प्रयास होगा.
वहीं मंत्री योगेन्द्र महतो ने कहाइंजीनियर्स समाज और राष्ट्र की सेवा के माध्यम हैं.उनके बिना विकास की परिकल्पना,बेहतर कल की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं.