सनातन पर घमासान : शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान,रामचरितमानस की कुछ चौपाई पोटेशियम साइनाइड(जहर) की तरह है..

Edited By:  |
Reported By:
Education Minister Professor Chandrashekhar has described Ramcharitmanas as potassium cyanide poison.

PATNA:-बिहार की नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने फिर एक विवादित बयान दिया है..रामचरित मानस के एक चौपाई को पोटेशियम साइनाइड की संज्ञा देते हुए कहा कि जबतक पोटेशियम साइनाइड रहेगा,तबतक वे विरोध करते रहेंगे.बताते चले शिक्षा मंत्री बनने के बाद प्रोफेसर चंद्रेशखर ने रामचरित मानस की कई चौपाई का विरोध करते हुए इस हटाने की मांग की थी,.उनके बयान पर विरोध बीजेपी के साथ ही सत्तातधारी जेडीयू के कई नेताओ ने भी विरोध जताया था.


इस बार गुरूवार को हिन्दी ग्रंथ अकादमी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल प्रोफेसर चंद्रशेखर श्रीरामचरित मानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुणहीना, सूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’की चर्चा करते हुए कहा कि इसका भावार्थ पोटेशियम साइनाइड (जहर) की तरह है.


इसके साथ ही प्रोफेसर चंद्रेशखर ने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार जब उन्हौने मानस के सुंदर कांड के दोहे पर सवाल उठाया था तो मेरी जीभ काटने पर 10 करोड़ के इनाम की घोषणा की गई थी. अब उन्हौने अरण्य कांड की चौपाई पर सवाल उठाया तो पता नहीं मेर गले की कीमत क्या लगायेगी

वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म करने के बयान के बाद देशभर में राजनीति गरम है.उदयनिधि के बयान का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने भी समर्थन किया था.वहीं बाद मे एक कार्यक्रम में बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ब्राह्मणवादी व्यवस्था को लेकर बयान दिया था.इन बयानों के बाद बीजेपी इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने को कोशिस कर रही है,और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी तक अपने भाषणों में INDIA गठबंधन से जुड़े नेताओं को घमंडिया के साथ ही सनातन विरोधी करार दे रहे हैं..और ऐसा लग रहा है कि बीजेपी इसमें 2024 का चुनाव मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी.

अब बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रेशेखर के पोटेशियम साइनाइड वाली बयान के बाद फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है..अब देखना है कि इस बयान पर आरजेडी और जेडीयू के साथ कांग्रेस के नेता किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं क्योंकि विपक्षी बीजेपी की प्रतिक्रिया तो हर कोई जानता ही है कि वे उसका कड़ा प्रतिकार करेंगे.