झारखंड CM को झटका : हेमंत सोरेन की अपील को ED ने किया खारिज

Edited By:  |
ED rejects jharkhand cm hemant sorens appeal.

रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED की टीम से झटका लगा है और उसने हेमंत सोरेन की आपील को खारिज कर दिया है.

बतात चलें कि अवैध खनन मामले में ईडी ने दूसरा समन भोजने हुए सीएम हेमन्त सोरेने को 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा था बाद हेमंत सोरेन ने 17 की जगह 16 नवंबर को ही समय देने का आग्रह किया था पर ईडी ने तकनीकि समस्या बताते हुए हेमंत के आग्रह को खारिज कर दिया है और 17 नवंबर को ही पेश होने को कहा है.अब सीएम हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को ही ईडी के समक्ष पेश होना होगा .

गौरतलब है कि अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था.इस समन के बाद हेमंत ने तीन सप्ताह का समय मांगा था.इसके बाद ईडी ने 17 नवंबर की ऩई तिथि निर्धारित की थी.इसके बाद हेमंत ने निर्धारित समय से एक दिन पहले 16 नवंबर को पेश होने के लिए समय मांगा था पर ईडी ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है.