DM ने किया निरीक्षण : वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के संबंध में लिया फीडबैक, BLO को दिया सख्त निर्देश

Edited By:  |
 DM took feedback regarding adding names in the voter list.

बेतिया :रविवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष अभियान दिवस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मैनाटांड़ प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रामपुरवा स्थित बूथ संख्या 84 और 85, राजकीय मध्य विद्यालय, रमपुरवा के बूथ संख्या 86 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरवा परसौनी के बूथ संख्या 50 और 51 पर पहुंचकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से संबंधित कार्रवाई का जायजा लिया।

मतदान केंद्रों पर आए लोगों से लिया फीडबैक

नाम जुड़वाने आदि कार्य के लिए मतदान केंद्र पर आए व्यक्तियों से जिलाधिकारी ने फीडबैक लिया और अन्य लोगों को जागरूक और प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शत-प्रतिशत व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराना चाहिए। जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी जिलाधिकारी द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप समयबद्ध तरीके से तत्परतापूर्वक कार्यों को निष्पादित किया जाए।

कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

निर्वाचन कार्यों में लापरवाही, शिथिलता और कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों को और तीव्रता के साथ करने की आवश्यकता है। अगर कोई बीएलओ इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता बरत रहे हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि महिलाओं, 18-19 वर्ष के व्यक्तियों (नए वोटरों) का नाम किसी भी सूरत में नहीं छूटना चाहिए। छुटे हुए महिलाओं का नाम जोड़ने से जेंडर रेशियो में सुधार होगा। जेंडर रेशियो पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कॉलेजों में अभियान चलाया जाए और नए वोटरों को निर्वाचक सूची में शामिल किया जाए।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व में घोषित विशेष अभियान दिवस के अतिरिक्त दिनांक 02.12.2023 (शनिवार) एवं दिनांक 03.12.2023 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी मैनाटांड़ सहित अन्य प्रखंडस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।