जमुई मंडल कारा में DM और SP ने मारा छापा : नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान, डॉक्टर की गैरमौजूदगी पर जतायी नाराजगी

Edited By:  |
 DM and SP raided Jamui Mandal Jail

JAMUI :जमुई में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से मंडलकारा में छापेमारी की गई। इस क्रम में जेल के सभी वार्डों की जांच की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मंडलकारा से किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

जांच के क्रम में मंडलकारा स्थित किचन की भी जांच की गई और कारा अधीक्षक को जेल मैन्युअल का पालन करने और साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में जेल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक के संबंध में जानकारी ली गई और उनके अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई।

प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को अपने निर्धारित समयानुसार उपस्थिति रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया गया। उक्त छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, नुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।