महंगी हो सकती है डीजल गाड़ियां! : 10 % एडिशनल टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार, शेयर मार्केट पर पड़ा असर

Edited By:  |
diesel gadiyon par lagegi 10 %extra gst

DESK : खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही डीजल व्हीकल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त ड्यूटी लगा सकती है। जिसका असर कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों की जेब पर पड़ सकता है। वहीं इस का सीधा असर शेयर मार्केट पर भी देखा जा सकता है।


इसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज शाम वित्त मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल, SIAM के 63वें सालाना बैठक में नितिन गडकरी ने कहा कि वो डीजल गाड़ियों को सड़कों से हटाने के लिए वित्त मंत्री से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनसे मिलने आ रही हैं, जिसमें वो वित्त मंत्री से डीजल गाड़ियों पर 10% अतिरिक्त जीएसटी लगाने को लेकर बात करेंगे। इसे प्रदूषण टैक्स के तौर पर लागू किया जा सकता है।इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 20% इथेनॉल ब्लेंडिंग टारगेट को जल्द ही हासिल करेंगे।


गडकरी ने आगे कहा कि 'डीजल, पेट्रोल को छोड़कर जल्द ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट होने का सबसे सही समय है। लोगों और इंडस्ट्री से भी यही अपील है कि फॉसिल फ्यूल इंजन से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि 'वर्ल्ड मार्केट में आगे बढ़ने और कॉम्पिटेटिव बनने के लिए लॉजिस्टिक्स कॉस्ट घटाने की जरूरत है। इसके लिए पोर्ट के साथ सभी रोड्स को जोड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम 89 प्रतिशत फॉसिल फ्यूल इंपोर्ट कर रहे हैं। बायोफ्यूल अलायंस के साथ दुनिया आगे बढ़ेगी। बायोफ्यूल पर तकनीक का इस्तेमाल करके हम ऊर्जा आयातक से निर्यातक बन सकते हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान से मंगलवार को ऑटो,ऑटो एंसिलरी और ट्रैक्टर शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बाद निफ्टी ऑटो इंडेक्स में भी 2% से ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।