देवघर में गंवाली पूजा का आयोजन : तीर्थ पुरोहितों ने नगर कल्याण के लिए मंदिर प्रांगण में किया महाहवन
देवघर : बाबानगरी देवघर में मंगलवार को गंवाली पूजा का आयोजन किया गया. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार चैत्र मास में इसका आयोजन होता है. दरअसल देवघर के लोग महामारी जैसी बीमारी से बचे रहें और मां भगवती की कृपा हमेशा यहां के लोगों पर बना रहे, इसके लिए बाबा मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन आज किया जाता है. गंवाली पूजा के नाम से जाना जाने वाला इस पूजा का आयोजन पंडा धर्म रक्षिणी सभा द्वारा की जाती है.
जानकारों के अनुसार जब देवघर में कई साल पहले तरह-तरह की जटिल बीमारी से लोग ग्रसित थे तब तत्कालीन सरदार पंडा ने अपनी तंत्र विद्या से लोगों को ठीक किया था. इसके बाद से यहां पर यह परंपरा चली आ रही है. आज के दिन भगवती मां काली की धुमना से विशेष पूजा अर्चना की जाती है. तीर्थ पुरोहितों द्वारा नगर कल्याण के लिए आयोजित इस अनुष्ठान के तहत मंदिर प्रांगण में महा हवन किया जाता है जिसमें तीर्थ पुरोहितों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. हवन कुंड में धूप अर्पित कर लोगों द्वारा अपनी सुख, समृद्धि और नगर कल्याण की कामना की जाती है. प्राचीन समय से प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की खास तिथि पर नगर कल्याण के लिए गवाली पूजा का आयोजन होता है.