अभी करना होगा इंतजार : शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में होगी देरी ! अब 27-30 सितंबर के बीच परिणाम जारी करेगी BPSC

Edited By:  |
Delay in results of teacher recruitment exam! Now BPSC will release the result between 27-30 September.

BREAKING NEWS:-1.70 लाख शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर है..पहले से घोषित परीक्षा के परिणाम घोषित करने में देरी होने की सूचना मिल रही है.बीपीएससी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 27 से 30 सितंबर के बीच घोषित की जा सकती है.रिजल्ट मे देरी की वजह CTET परीक्षा परिणाम है.


मिली जानकारी के अनुसार 28 तारीख को सीटीईटी की रिजल्ट आनेवाली है.इसलिए बीपीएससी अब 27 से 29 सितंबर के बीच माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल के लिए और 28 से 30 सितंबर के बीच प्राथमिक स्कूलो के लिए रिजल्ट जारी कर सकती है.इससे पहले माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए18 से 20 सितंबर और प्राथमिक स्कूलों के लिए 22-25 सितंबर के बीच रिजल्ट जारी करने की बात कही जा रही थी,लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है.