BREAKING : बिहार की 4 विस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का एलान, इस दिन होगा मतदान और जानिए कब आएंगे नतीजे, पढ़ें पूरी खबर

Edited By:  |
 Date announced for by elections to be held on 4 assembly seats of Bihar

PATNA :महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार की 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी तारीख का एलान कर दिया गया है। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा।

उपचुनाव के लिए तारीख का एलान

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान किया है। बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। विदित है कि बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

ये 4 सीटें हुई हैं खाली

रामगढ़ में RJD के सुधाकर सिंह, तरारी में CPI माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में RJD के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में 'हम' के जीतनराम मांझी की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह चारों सीट खाली हुई है। इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को ही इसकी घोषणा की है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को और झारखंड में 2 फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज में 13 नवंबर को और दूसरे फेज में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे।