दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित कार पेड़ से टक्कराई, हादसे में 2 व्यक्तियों की गई जान जबकि 4 लोग गंभीर रुप से हुए घायल

Edited By:  |
dardanaak  sadak hadsa

गिरिडीह:बड़ी खबर गिरिडीह से जहां बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड अंतर्गत ढिबरा के पास आज कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतकों में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है. घायलों को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची.

बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के ढिबरा के पास खोरीमहुआ की ओर से बगोदर की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर पहले रोड किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई फिर पलट गई. दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को बगोदर सीएचसी भेजा गया जहां प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

लोगों ने बताया कि कार पर सवार सभी लोग बारात से लौट रहे थे. बताया जाता है कि बगोदर के अटका से जिले के खोरीमहुआ बारात गई हुई थी. बारात से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी निवासी अरूण कुमार एवं छोटी ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.