"पानी और तेल का नहीं हो सकता मेल" : नीतीश-लालू पर शाह का तीखा तंज, दरभंगा एम्स विवाद पर भी दिया बड़ा बयान

Edited By:  |
DARBHANGA AIIMS PER AMIT SHAH KI NITISH - LALU KO DO TOOK

Amit Shah Rally :केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हुंकार एकबार फिर पूरा बिहार सुना। अमित शाह ने आज झंझारपुर में बीजेपी की विशाल रैली को संबोधित किया। लालू-नीतीश की जोड़ी पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि कभी भी तेल और पानी का मेल नहीं हो सकता।


तेल और पानी का नहीं हो सकता मेल

अमित शाह ने जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये मेल तेल और पानी की तरह है, जो कभी एकसाथ नहीं हो सकते हैं। नीतीश बाबू, स्वार्थ कितना भी ऊपर हो, तेल और पानी एक नहीं हो सकते। तेल तो सिर्फ पानी को मैला करता है, ये मानकर चलना होगा। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है, वो आपको भी डुबाने वाला है।


दरभंगा के विकास का किया जिक्र

अमित शाह ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किए हैं। दरभंगा एयरपोर्ट नरेन्द्र मोदी जी ने बनाया। बीते 3 सालों में यहां से 16 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं। साथ ही 40 करोड़ की लागत से टर्मिनल निर्माण का कार्य जारी है।

दरभंगा एम्स विवाद पर शाह की दो टूक

वहीं, दरभंगा एम्स का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर हमेशा नीतीश कुमार बोलते रहते हैं। अमित शाह ने कहा कि देश में बहुत कम ऐसे प्रदेश हैं, जिन्हें दो एम्स दिए गये हैं। पटना में एक एम्स हैं लेकिन मोदी जी ने साल 2020 के दिसंबर में दरभंगा में दूसरे एम्स की घोषणा की। पहले नीतीश जी ने 81 एकड़ भूमि एम्स के लिए मेडिकल कॉलेज में दी और फिर बाद में वापस ले ली। अगर बिहार सरकार ने 81 एकड़ भूमि वापस नहीं ली होती तो आज एम्स दरभंगा में बन गया होता।


अमित शाह ने ये भी कहा कि दरभंगा एम्स के लिए नीतीश सरकार ने जो भूमि दी है, वो इस पंडाल से भी तीन गुणा बड़े गड्ढे वाली जमीन है, आखिर वहां एम्स कैसे बन सकता है। इनके कारण ही साढ़े 1200 करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स का निर्माण कार्य रूक गया है। उन्होंने जनता से आह्वान किया और कहा कि आप लालू-नीतीश की इस जोड़ी से इसका हिसाब मांगिए।

रामायण सर्किट ने बदली इलाके की पहचान

वहीं, रामायण सर्किट का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि इस सर्किट में तीन शहर सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा को शामिल कर हमने यहां के टूरिज्म को बढ़ावा दिया। मिथिला के मखाने को जी-आई टैग देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। 5 लाख से अधिक जुड़े किसानों को इससे फायदा होगा। सवा 400 करोड़ की लागत से दरभंगा, मधुबनी, सकरी, जयनगर, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने का काम मोदी सरकार कर रही है।

राममंदिर निर्माण का किया जिक्र

वहीं, राममंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए झंझारपुर में जुटी भीड़ से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं। उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन पर हमलावर होते हुए कहा कि इन सभी दलों ने राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने में अड़ंगा लगाया लेकिन आपने फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, जिसके बाद अब निर्माण हो रहा है और जनवरी में राम मंदिर का लोकार्पण भी हो जाएगा। वहां भव्य राम मंदिर में रामलला अब विराजमान होंगे लिहाजा इंडी अलायंस के पेट में दर्द हो रहा है इसलिए अब ये सिर पीट रहे हैं।

अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का जिक्र किया और कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी और कांग्रेस पार्टी धारा-370 को बचाकर रखती थी। आपने दोबारा नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने धारा-370 को समाप्त कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बनाने का काम किया।