हड्डी के डॉक्टर पर लगा भारी भरकम जुर्माना : मरीज के पैर में छोड़ा था ड्रिल बिट, 9 साल बाद आया फैसला

Edited By:  |
cosumer forum ne doctor par thonka bhari bharkam jurmana

DESK : चिकित्सा में लापरवाही बरतने को लेकर उपभोक्ता फोरम ने एक डॉक्टर पर भारी भरकम जुर्माना ठोंक दिया है। उपभोक्ता फोरम के फैसले के बाद से बिहार के डॉक्टर्स में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स पिछले 9 साल से न्याय के लिए भटक रहा था।


मामला सिवान जिले से सामने आया है जहां नौ साल पहले एक शख्स को किसी आवारा पशु ने पटक दिया। शहर के नामी डॉक्टर ने सर्जरी की, लेकिन एक गलती कर बैठे। गलती थी कि ड्रिलिंग करने वाली मशीन की एक कील अंदर रह गई। जब दर्द से आराम नहीं मिला तब थकहार कर शत्रुध्न सिंह के परिजन उन्हें पटना ले गये और वहां डॉक्टर एसपी वर्मा एवं डॉक्टर एस एस मयूख से दिखलाए। पटना के डॉक्टरों ने बताया कि बाएं पैर में ड्रिल बिट ऑपरेशन के दौरान छूट गया है, इस वजह से दर्द हो रहा है। इस दौरान मरीज ने लंबी परेशानी झेली और उपभोक्ता फोरम में फरियाद लगाई। जिसके बाद हड्डी के डॉक्टर पर लापरवाही करने पर उपभोक्ता फोरम ने 7 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया है।

यह जुर्माना सीवान के जाने-माने हड्डी डॉक्टर पर लगाया गया है। उपभोक्ता फोरम ने 9 साल के बाद यह फैसला सुनाया है। उपभोक्ता फोरम ने इसके पूरा करने के लिए मात्र दो महीने का समय दिया है। साथ ही कहा कि अगर समय से भुगतान नहीं होता है तो उपभोक्ता आयोग द्वारा उपभोक्ता कानून के प्रावधानों के तहत विपक्षी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।