कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा : राज्य में झामुमो, कांग्रेस, राजद व वामदल मिल कर लड़ें चुनाव

Edited By:  |
Reported By:
comred deepankar bhatacharya ne kaha

रांची: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने रांची में पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती है. इण्डिया गठबंधन भाजपाको हरा कर फिर से चुनाव जीतेगी.

मीडिया को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में झामुमो, कांग्रेस, राजद व वामदल मिल कर चुनाव लड़ें. सीट शेयरिंग पर मिल बैठकर बात हो. दीपांकर भट्टाचार्य ने गोरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाने की बात कही. वहीं पश्चिम बंगाल में हुई घटना पर कहा कि बंगाल में 1 महीने से आंदोलन चल रहा है. महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह सिर्फ बंगाल में नहीं, देश के कई जगहों पर इस तरह की घटना हो रही है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो. तमाम सरकार इस पर ध्यान दें 24 और 25 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने वाली है. उसमें तय होगी कि पार्टी कहां-कहां चुनाव लड़ेगी.