Bihar News : सोशल मीडिया पर यादव समाज के माँ-बहन को अश्लील गालियां दे रहे युवक के खिलाफ समस्तीपुर साइबर थाने में शिकायत दर्ज

Edited By:  |
Complaint lodged in Samastipur cyber police station against a young man who is abusing mother and sister of Yadav community on social media.

समस्तीपुर:-सोशल मीडिया पर यादव समाज के माँ बहन को अश्लील गालियां दे रहे, युवक के खिलाफ समस्तीपुर साइबर थाने में लोगों ने की शिकायत।


सोशल मीडिया पर एक थी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि। एक युवक यादव समाज व मुस्लिम समाज के लोगों को बद्दी बद्दी गलियां दे रहा है। इसको लेकर यादव समाज के लोगों ने देर शाम समस्तीपुर साइबर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और प्रशासन से गुहार लगाया है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें।


ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे। शिकायतकर्ता शिवम यादव ने कहा कि सरेआम युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर जिस तरह से यादव समाज को गालियां दी गई है वह कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी को किसी भी समाज को गाली देना नहीं चाहिए। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करें। अब तक इस वीडियो में गाली दे रहा है युवक की पहचान नहीं हो पाई है।