CM ने मुख्यमंत्री सचिवालय का किया औचक निरीक्षण : पूरी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कर्मियों को दिया खास निर्देश

Edited By:  |
cm nitish kumar pahuche mukhyamantri sachivalay

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सुबह ठीक 9.30 बजे पूर्वाहन 4, देशरत्न मार्ग, मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुॅचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सचिवालय के हर कमरे का निरीक्षण किया और वहां की पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को मुख्यमंत्री ने आवश्यक निर्देश दिये ।


मुख्यमंत्री ने कर्मियों से बातचीत की और कहा कि आप लोग समय पर कार्यालय आयें और बेहतर ढंग से कार्य का निष्पादन करें। मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे।