सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे कोडरमा : खतियानी जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री का किया गया भव्य स्वागत

Edited By:  |
cm hemant soren pahunche koderma

कोडरमा: खतियानी जोहार यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से कोडरमा पहुंचे. सीएम यहां कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कोडरमा में ख़तियानी जोहार यात्रा की आज यहां से शुरुआत करेंगे. बागीटाड़ स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सत्यानन्द भोक्ता उपस्थिति हैं.विद्यायक उमा शंकर अकेला भी मंच पर उपस्थिति हैं.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कामाला पहनाकर स्वागत किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ख़तियानी जोहार यात्रा के तहत कोडरमा पहुंच चुके हैं. सबसे पहले हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर जे जे कॉलेज में लैंड किया. इसके बाद सीएम को परियोजना उच्च विद्यालय जाना था मगर देर होने की वजह से सीएम सीधा बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचे जहां सीएम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. सीएम हेमंत सोरेन के साथ श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता मौजूद हैं. मुख्यमंत्री कोडरमा के बागीतांड में ख़ातियानी जोहार यात्रा शुरु कर रहे हैं.