CM हेमन्त पहुंचे न्यू झारखंड भवन : गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे झामुमो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
Edited By:
|
Updated :04 Jul, 2025, 05:06 PM(IST)
दिल्ली : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दिल्ली स्थित न्यू झारखंड भवन पहुंचे. वे झारखंड से आए हुए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. सभी कार्यकर्ता दिल्ली में गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने के लिए पहुंचे हैं.
बता दें कि झारखंड के तमाम JMM पार्टी के नेता और पदाधिकारी दिल्ली के न्यू झारखंड भवन में गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने पहुंचे हैं. दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में शिबू सोरेन भर्ती हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में ही मौजूद हैं. सीएम से पार्टी के सभी नेतागण मुलाकात किये हैं.
दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट--