CJI ने बता दिया कॉलेजियम का टॉप सीक्रेट : सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के रहस्य से उठाया पर्दा, जानें क्या कुछ कहा

Edited By:  |
CJI ne collegium ka top secret rahasya se uathaya parda

DESK : सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति करने वाले कॉलेजियम सिस्टम के रहस्य से आख़िरकार पर्दा उठ गया है। यह सीक्रेट का पर्दाफाश खुद सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने ही कर दिया है। साथ ही उन्होंने इससे जुड़े कई मिथक को भी दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि कॉलेजियम के पास नियुक्ति के लिए विचार किए जा रहे जजों का मूल्यांकन करने के लिए कोई तथ्यात्मक आंकड़ा नहीं है।


सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Jude appointment process) में जज की हर एक पोस्ट लिए 5 सदस्यों वाली कॉलेजियम हाई कोर्ट के 50 सबसे वरिष्ठ जजों का मूल्यांकन करती है। उनके न्यायिक फैसलों की गुणवत्ता पर विचार करती है। उनके व्यक्तिगत पहलुओं पर गौर करती है। सीजेआई ने रामजेठमलानी मेमोरियल लेक्चर में यह बात कही।


वहीं सीजेआई चंद्रचूड़ जाने-माने सीनियर ऐडवोकेट फली एस नरीमन की उस आलोचना को खारिज करते दिखे जिसमे यह कहा गया कि कॉलेजियम संभावित कैंडिडेट के बारे में पर्याप्त जानकारी के बिना ही नियुक्ति करती है। दरअसल नरीमन ने कुछ समय पहले कहा था कि कॉलेजियम सुप्रीम कोर्ट के जजों का चुनाव करते वक्त जिन नामों पर विचार करती है, उनके बारे में पर्याप्त जानकारी के बिना ही नियुक्ति करती है।