चोरी मामले का उद्भेदन : पुलिस ने 5 आरोपियों को किया अरेस्ट, 6 मोबाइल और सोने का लॉकेट बरामद

Edited By:  |
Reported By:
chori mamle ka udbhedan

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से जहांबीएससीटी थाना क्षेत्र के दुन्दीबाजार स्थित एक घर में चोरी मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के स्वीकारोक्ति बयान पर अन्य चोरी किए गए 6 मोबाइल और सोने के बजरंगबली का लॉकेट भी पुलिस ने जब्त किया है.

गिरफ्तार सभी चोर बंद घरों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इन चोरों ने 19 जुलाई की रात्रि को सूरज कुमार के घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार चोरों में अजीत कुमार,राहुल कुमार उर्फ पीतल, धमेन्द्र कुमार उर्फ ठाकुर, रमेश कुमार उर्फ रमेश खोपडी और अभिजीत बनर्जी शामिल है.

}