Bihar : बिहार के युवाओं के लिए जर्मनी में करियर का मौका, श्रम संसाधन विभाग ने शुरू किया जर्मन भाषा प्रशिक्षण

PATNA : बिहार के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में एक नई पहल की गई है। बिहार-झारखंड फ्रेटरनिटी म्यूनिख ईवी (बीजेएफएम), जर्मनी के 'प्रोजेक्ट मंधार' के अंतर्गत राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में जर्मन भाषा का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
यह प्रशिक्षण पटना के दीघाघाट, पूर्णिया, मढ़ौरा (सारण), गया, दरभंगा, मुंगेर और भागलपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को जर्मनी में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
विदित हो कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में 150 और द्वितीय चरण में 150, कुल 300 प्रशिक्षणार्थियों को जर्मन भाषा में ए1 स्तर पर प्रमाणित किया जाएगा। प्रमाणन प्राप्त करने के बाद युवाओं को जर्मनी में रोजगार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जर्मन भाषा में दक्ष बनाना है ताकि वे जर्मनी में रोजगार अवसरों का लाभ उठा सकें। प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक छात्र इसमें भाग ले सकें।
श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने बताया कि यह पहल राज्य के कुशल युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जिससे वे न केवल अपनी आजीविका को बेहतर बना सकें बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम भी रोशन करें।
(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)