NEET पेपर लीक : पटना पुलिस के सामने अभ्यर्थी का बड़ा कबूलनामा, कहा : 4 मई की रात को रटवाया गया प्रश्न-पत्र
PATNA : नीट परीक्षा लीक मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भले ही पेपर लीक की बात को अब तक स्वीकार करने को तैयार नहीं है लेकिन पटना पुलिस के खुलासे ने यह साफ कर दिया है कि माफियाओं के हाथ प्रश्न-पत्र पहले ही लग चुका था।
पटना के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने जिस अभ्यर्थी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया था, उसके बयान ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल उठा दिया है। समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परिदा गांव के रहने वाले संजीव कुमार के पुत्र अनुराग यादव ने शास्त्री नगर थाना पुलिस को नीट परीक्षा लीक से जुड़े अपने बयान में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि वह कोटा में रहकर कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था।
तब उसके फूफा और नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद ने उसे कोटा से वापस आने को कहा। उसे बताया गया की परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है। 4 मई की रात सिकंदर ने अनुराग को अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास पहुंचा दिया। यहां पर नीट के परीक्षा प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका पहले से उपलब्ध कराए गए थे।
4 मई की रात प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका को रटवाया गया। शास्त्री नगर पुलिस को दिए बयान में अनुराग ने यह कबूल किया है कि जब वह परीक्षा देने गया तो वही प्रश्न परीक्षा में आए, जो प्रश्न उसे रटवाया गया था। हालांकि, परीक्षा के तुरंत बाद पटना पुलिस ने उसे दबोच लिया।
प्रश्न-पत्र लीक से जुड़े इस मामले में आरोपी का यह बयान साफ कर रहा है कि नीट का प्रश्न-पत्र पहले ही माफियाओं के हाथ लग चुका था।