मिली कामयाबी : 6 बर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव को गया-नवादा की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By:  |
camp per hamla karne wala hardkoor nakshali arrested

Nawada:-गया और नवादा जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.दोनो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार पिंटु पर नवादा गया एवं पड़ोसी झारखंड में कई न्कली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.गिरफ्तार नक्सली गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

एसएसबी के कमांडेंट टी राजेश पॉल ने बताया कि गया जिले के गुरपा के नक्सली ऑपरेशन के कमांडेंट के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली. इस ऑपरेशन में सिरदला थाना व गया जिले के फतेहपुर थाना की पुलिस भी शामिल रही. पिंटू पर नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर हमला करने का आरोप है.इस हमले में नक्सलियों द्वारा कंपनी के पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो आदि वाहन को जला दिया गया था और जमकर गोलीबारी भी की गई थी. इस घटना के बाद इस कांड में शामिल कुल 63 माओवादियों के खिलाफ सिरदला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट