ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी युवकों को दबोचा
Edited By:
|
Updated :30 Jul, 2023, 05:30 PM(IST)
Reported By:
जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से जहां सिद्धगोरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने और पीने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान पकड़े गये आरोपियों के पास से50पुड़िया ब्राउन शुगर एवं नगद बरामद किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है. तीन आरोपी भागने में सफल रहा. सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा किब्राउन शुगर बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
}