BREAKING NEWS : यात्री बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर 11 की मौत, कई गंभीर
Edited By:
|
Updated :13 Sep, 2023, 07:56 AM(IST)
गुजरात से मथुरा जा रही बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
BREAKING NEWS:-बड़ी खबर राजस्थान के भरतपुर से है,जहां यात्रियों से भरी बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है जिसमें कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही यात्री बस नदबई के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे के किनारे खड़ी थी,तभी एक ट्रक ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी.इसके बाद बस में चीख-पुकार मच गई.टक्कर की वजह से यात्री बस पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई.कई यात्री बस के अंदर दब गए,जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.अभी तक 11 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि कई की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.