BIG ACTION : पटना SSP राजीव मिश्रा ने वसूली के आरोपी महिला दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कराया.

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING Patna SSP Rajeev Mishra arrested 5 policemen including the MAHILA SI accused of extortion.

patna:- अवैध वसूली के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पटना एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.बेऊर थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान अवैध तरीके से वसूली की शिकायत पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने महिला दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.


मिली जानकारी के अनुसार एसआई अंजनी कुमारी, हवलदार सारखी कुमार, होमगार्ड जवान सुबोध कुमार गिरी एवं सुमन के साख ही बेऊर थाना के थाना निजी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.इन सभी को गिरफ्तार को उसी बेऊर थाना में रखा गया है जहां ये ड्यूटी करते थे.


मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को बेऊर थाने की गस्ती में शामिल पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि सिपारा पुल के पास दो लोगो को गलत तरीके से पकड़कर मारपीट की और छोड़ने के एवज में 15 -15 हजार की अवैध राशी वसूली की थी.