BREAKING NEWS : कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा को हार्ट अटैक आने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल से लाया गया रांची, रिम्स में इलाज जारी

Edited By:  |
Reported By:
breaking news

रांची: बड़ी खबर रांची से जहां कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल से रांची लाया गया है. रांची के रिम्स मेंकार्डियोलॉजी विभाग में अनिल शर्मा का इलाज जारी है. इसको लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

गैंगस्टर अनिल शर्मा को हार्ट अटैक आने के बाद उसे रांची लाया गया है जहां रिम्स में उसका इलाज हो रहा है. बताया गया है कि उसे माइल्ड अटैक बुधवार को आया था. इसके बाद तत्काल उसे जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा कुख्यात अपराधी है. उसकी गतिविधि जेल में भी संदिग्ध रही है. इसके कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती कर दी गई है.